जंगली जलेबी के फायदे अमृत से कम नहीं है।

 जंगली जलेबी के फायदे अमृत से कम नहीं है। इसके फायदे जानकर आपको बहुत ही आश्चर्य होगा

हमारी दुनिया में लाखो करोड़ो पेड़ पौधे ऐसे भी है जो मानव के साथ-साथ सभी जीवधारियो के लिए वरदान है। परन्तु हमें जानकारी न होने के कारण हम उसका लाभ नहीं उठा पाते। ऐसे ही हमारे बीच जंगली जलेबी का फल है। जो किसी अमृत से कम नहीं है आइये हम आज इसके फायदे जानते है।

जंगली जलेबी एक रेगिस्तानी पौधा है। जो नदी पहाड़ो और जंगलो में कटीली झाड़ीयो के रूप में उगता है और सालभर में सिर्फ एक बार फल देता है। अप्रैल और मई महीने में इसलिए दोस्तों इसका लाभ सालभर नहीं उठा सकते। इसके फायदे इस प्रकार है

1. जंगली जलेबी हमारे लिए किसी चमत्कारी दवा से कम नहीं है.अगर किसी व्यक्ति को डायबिटीज की समस्या है तो उसे जंगली जलेबी का उपयोग करना चाहिए क्योंकि जंगली जलेबी डायबिटीज के लिए किसी चमत्कारी औषधि से कम नहीं है.जिन लोगों को डायबिटीज की समस्या है वो लोग लगभग 1 महीने तक जंगली जलेबी का सेवन करें, ऐसा करने से डायबिटीज की समस्या हमेशा के लिए समाप्त हो जाती है.

2. यदि किसी व्यक्ति हो गुर्दे के इन्फेक्शन की समस्या है तो उसे जंगली जलेबी का उपयोग करना चाहिए इसके सेवन से यदि किसी व्यक्ति का शराब पिने के कारण गुर्दा ख़राब हो गए है उस व्यक्ति को लाभ मिलता है.

3. चर्म रोग में जंगली जलेबी का उपयोग किया जाता है त्वचा के अनेक प्रकार के रोग में या एलर्जी में जंगली जलेबी की छाल को घिसकर स्किन पर लगाने से आराम मिलता है.

4.जंगली जलेबी के एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-डायबिटिक, कैंसर-रोधीगुणों पर कई अध्ययन किए गए हैं। शोधकर्ताओं के अनुसार, जंगल जलेबी के पत्तों में ऐसे तत्व हैं जो कैंसर सेल्स को और अल्सर को खत्म कर सकते हैं। इतना ही नहीं, यह फल दर्द, एक्जिमा, बुखार, सर्दी, गले में खराश, पिग्मेंटेशन, मुँहासे और फुंसियों को खत्म कर सकता है।

5.पेट से जुड़ी समस्याओं जैसे कब्ज, दस्त और गैस से बचने और पाचन क्रिया को दुरुस्त करने के लिए आपको इस फल का सेवन करना चाहिए। इसमें पाए जाने वाले तत्व डायरिया को जड़ से खत्म करने में सहायक हैं।

6.अगर किसी को पथरी की समस्या है तो जंगली जलेबी को लगभग १० दिन खाने से हमेसा के लिए यह रोग ठीक हो जाता है।

7.अगर किसी को हमेशा उलझन होती है दिमाग में टेंशन बना रहता है तो आप जंगली जलेबी का प्रयोग करे तो आपका दिमाग ठंडा रहेगा और आप खुश रहेंगे।

अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से ताल्लुक रखते है तो इस फल का प्रयोग जरूर करे। जो आपको मुफ्त मिल जायेगा। और साथ ही अपने दोस्तों को इस लेख को Share करके इसके फायदों को बताये।


अमित सिंह शिवभक्त नंदी


https://uamitsingh.blogspot.com/2020/07/blog-post_28.html